scriptमानवाधिकार आयोग ने एसपी से मांगी रिपोर्ट | Human right commission called Report from jaipur rural sp | Patrika News

मानवाधिकार आयोग ने एसपी से मांगी रिपोर्ट

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2021 10:06:07 pm

Submitted by:

Shailendra Agarwal

जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र में पिटाई से युवक की मौत का मामला

जयपुर। राज्य मानवाधिकार आयोग ने ग्रामीणों द्वारा चोरी के संदेह में पकड़े युवक की पिटाई और बाद में पुलिस हिरासत में मौत की घटना को गंभीरता से लिया है। आयोग ने मामले की जांच कर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक से 16 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है।
आयोग अध्यक्ष न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने इस मामले में राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित समाचार के आधार पर स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया। राजस्थान पत्रिका में इस घटना को हिरासत में मौत, सरुण्ड थानाधिकारी सहित 38 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। समाचार में कहा गया था कि बाइक चोरी के संदेह पर सरुण्ड थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने बंशी गुर्जर की पिटाई की। बाद में पुलिस हिरासत में बंशी की मौत हो गई। इस घटना को लेकर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक ने सरुण्ड थाने के एक उप निरीक्षक, दो सहायक उप निरीक्षक, 7 हैड कांस्टेबल व 28 कांस्टेबल लाइन हाजिर किए। अब वहां दूसरे पुलिसकर्मियों को भेजा गया है।
उधर, भीलवाड़ा एसपी से भी मांगा जवाब
राज्य मानवाधिकार आयोग ने भीलवाड़ा जिले के मोहनपुरा गांव में बकरी चोरी के संदेह में युवक को पेड़ से बांधकर मारने की घटना पर भी स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया है। आयोग अध्यक्ष न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने इस मामले में भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक से घटना की जांच कर 16 जुलाई तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो