scriptHuman suffering and nature depicted on canvas | कैनवास पर उकेरी मानवीय पीड़ा और प्रकृति | Patrika News

कैनवास पर उकेरी मानवीय पीड़ा और प्रकृति

locationजयपुरPublished: Sep 18, 2023 03:15:59 pm

Submitted by:

Ravi Sharma

जवाहर कला केन्द्र की अलंकार आर्ट गैलरी में सोलो पेंटिंग एग्जीबिशन ‘राग-रंग’ शुरू

ab17033.jpg

जयपुर. मैं बहुत इमोशन रहती हूं, शायद इसी वजह से हर चीज का भाव मेरे मन को टच करता है। मैं चाहती हूं कि कोई किसी की बुराई न करे, समाज की व्यवस्था सही हो, आपस में प्रेम हो, सुंदर नेचर हो आदि। मैं ऐसी किसी भी मानवीय पीड़ा को देखती हूं, तो वो मुझे मन ही मन में परेशान करती है, फिर मैं उसे कैनवास पर उकेरने की कोशिश करती हूं, ताकि मैं लाइफ के प्रति पॉजिटिव रह सकूं। यह बातें आर्टिस्ट निर्मला सिंह ने कही। रविवार को उनकी सोलो पेंटिंग एग्जीबिशन ‘राग-रंग’ जवाहर कला केन्द्र की अलंकार आर्ट गैलरी में शुरू हुई। प्रदर्शनी का उद्घाटन हिम्मत शाह ने किया। सिंह ने पेंटिंग में अपने इमोशन, मानवीय पीड़ा, लोगों का दुख, प्रकृति, राजनीति की पीड़ा आदि को उकेरा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.