scriptजयपुरिया अस्पताल में शुरू हुई मानवीय पहल | Humanitarian initiative started in Jaipuria Hospital | Patrika News

जयपुरिया अस्पताल में शुरू हुई मानवीय पहल

locationजयपुरPublished: May 10, 2021 07:42:55 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सभी को मिलेगा निशुल्क मिलेगा चाय, नाश्ता

जयपुरिया अस्पताल में शुरू हुई मानवीय पहल

जयपुरिया अस्पताल में शुरू हुई मानवीय पहल



जयपुर, 10 मई
कोरोना महामारी के चलते भारत सेवा संस्थान एवं प्रगतिशील जन मंच की ओर से सोमवार से रुक्मणी देवी बेनी प्रसाद जयपुरिया अस्पताल में निशुल्क चाय, बिस्किट और नाश्ते की व्यवस्था चालू की गई है, जोकि कोरोना महामारी समाप्ति होने तक निरंतर 24 घंटे के लिए अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, स्टाफ, वहां भर्ती मरीज एवं उनके परिजनों के लिए संचालित की जाएगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय बापना और जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनीत सिंह राणावत ने आज स्टॉल का शुभारंभ करते हुए इस आपदा के समय में पुण्य कार्य को करने के लिए संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। संस्था संचालकों का कहना है कि मुख्यमंत्री आदरणीय अशोक गहलोत की प्रेरणा से हमने आज से चाय बिस्किट और नाश्ते की निशुल्क सेवा जयपुरिया अस्पताल में शुरू कर है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राणावत ने कहा है कि स्टॉल पर रणवीर सिंह राठौड़ एवं महावीर सिंह शेखावत अपनी सेवाएं दे रहें हैं, उनकी सेवाएं सबसे सराहनीय सेवाएं हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो