scriptदिखा हयूमैनिटी रनर्स का जोश | Humanity runners show enthusiasm | Patrika News

दिखा हयूमैनिटी रनर्स का जोश

locationजयपुरPublished: Dec 01, 2019 10:16:30 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

पिंकसिटी के जवाहर सर्किल से हुई रन में किया अवेयर

दिखा हयूमैनिटी रनर्स का जोश

दिखा हयूमैनिटी रनर्स का जोश

जयपुर. अलसुबह गुलाबी फिजाओं के साथ पॉजिटिव मैसेज देते एनर्जेटिव जयपुराइट्स, तो वहीं जोश और जूनून का लबरेज माहौल। रविवार की सुबह कुछ इसी तरह खास नजर आईष मौका था, पिंकसिटी में हुई ‘रन फॉर हयूमैनिटीÓ का। जवाहर सर्किल पत्रिका गेट से शुरू हुई इस रन में शहरवासियों ने जहां फिटनेस का मंत्र दिया, वहीं दूसरी ओर एक दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के मौके पर हुई इस रन में एड्स को लेकर भी लोगों को अवेयर करने का संदेश दिया गया। रन को सांसद रामचरण बोहरा,आर्मी से ब्रिगेडियर अजीत सिंह, स्मृति माथुर ने आर्मी के साथ आयोजित की इस भव्य दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अलावा कार्यक्रम में किसान मोर्चा से रोहित सेठी, समाजसेवी सांवरमल, राधेश्याम गुप्ताए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के प्रेजिडेंट डॉ सुनील शर्मा, एडवोकेट शिव जोशी, एडवोकेट अनिता, बेटी फाउंडेशन से राज शर्मा, सनशाइन वेलफेयर सोसाइटी से सुमन कौशल, पूनम खंगारोत, संगीता गर्ग आदि के भाग लिया चाइल्ड सेलेब्रिटी आइकॉन यश राजस्थानी ने अपने हुनर से समा बांध दिया । मंच संचालन प्रीति सक्सेना ने की।
विदेशी मेहमानों ने भी लिया हिस्सा

आयोजक अप्लव सक्सेना ने बताया कि रन फॉर ह्यूमैनिटी में 10, 914 ह्यूमैनिटी रनर्स ने रजिस्ट्रेशन किया । इसमें जयपुरवासियों के साथ विदेशी मेहमानों ने भी हिस्सा लिया। रन में नन्हे बच्चे से लेकर 85 वर्ष के बुजुर्ग ने जोश के साथ दौड़ लगाई। इवेंट हेड डॉ भार्गवी जगधारी ने बताया कि पूरे एक महीने रन फॉर ह्यूमैनिटी से लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जोडऩे के लिए शहर भर में 10 से भी ज्यादा प्री इवेंट्स का आयोजन करवाया गया, जिसमें भी लोगों ने बड़ी संख्या में उत्साह दिखाया। इस दौरान आर्मी के जवानों ने भी दौड़ लगातर फिटनेस का संदेश दिया। इस दौरान कई सांस्कृतिक गतिविधियां भी हुई। रन जवाहर सर्किल जेएलएन मार्ग से होकर आगे फ्लाईओवर से मुड़ते हुए दोबारा जवाहर सर्किल पहुंची। रन लगभग 5 किलोमीटर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो