scriptHusband and four children were killed along with lover | 4 बच्चों की मां को 11 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, साथ रहने के लिए पति और चार बच्चों को काट दिया | Patrika News

4 बच्चों की मां को 11 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, साथ रहने के लिए पति और चार बच्चों को काट दिया

locationजयपुरPublished: Mar 21, 2023 09:21:49 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

पति बनवारी लाल को नहीं पता था कि आज की रात उसकी आखिरी रात है। फिर रात एक बजे तक तय प्लान के अनुसार संध्या छत पर चली गई और वहां से उसने दूर बैठे प्रेमी को सूचना दी। किसी ने फोन पर बात नहीं की ताकि किसी को भी सुराग नहीं मिले। हुआ भी यही।

coach_photo_2023-03-21_09-00-22.jpg
Coach

जयपुर । आज राजस्थान के लिए बड़ा दिन है। चार बच्चों और पति को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत की नींद सुलाने वाली इस महिला कोच संतोष उर्फ संध्या के मामले में आज कोर्ट सजा सुनाने की तैयारी में है। अलवर कोर्ट में केस चल रहा है और संतोष के साथ ही उसका प्रेमी और प्रेमी के दो साथी भी इस हत्याकांड में बराबर के दोषी हैं। सभी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। अलवर में कोर्ट ने कल चारों को दोषी मान लिया था और आज चारों की सजा पर फैसला सुनाया जाना है। सरकारी वकील ने चारों के लिए मौत की सजा मुकर्रर करने का निवेदन कोर्ट से किया है। 2 अक्टूबर 2017 की

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.