हथोड़े से सिर पर वार कर पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार
पति के शराब पीकर झगड़ा करने से परेशान थी पत्नी

बगरू थाना इलाके में पति के शराब पीकर गाली गलौच करने से परेशान होकर एक महिला ने पति की हथोड़े से वारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वारदात को छिपाने के लिए घर वालों को पति के एक्सीडेंट में मरने की सूचना दे दी। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर दिया।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ममता देवी (28) जयपुर जिले में फागी तहसील स्थित भगवत सिंहपुरा की रहने वाली है। जो जयपुर में अपनी पति के साथ किराए से रहती थी। हत्या के बाद ममता अपने पति का शव मंगलवार को गांव ले गई थी। इस बीच जयपुर में महिला के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देकर मौत पर संदेह जताया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। तब कमरे में दीवारों पर खून के छींटे लगे हुए नजर आए। इसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर अंतिम संस्कार को रुकवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें कई गहरी चोटें सामने आई। इसके बाद मृतक के भाई ताराचंद बैरवा की रिपोर्ट पर आरोपी पत्नी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
शराब की वज से होता था झगड़ा-
पूछताछ में सामने आया कि ममता और उसका पति सूरजमल बैरवा यहां जयपुर के बगरु इलाके में बेगस रोड पर दरसुलिया बस्ती में अपने लिए एक कमरे का निर्माण कार्य करवा रहे थे। इस दौरान पति-पत्नी पड़ोसी कमलेश बैरवा के घर में रह रहे थे। सूरजमल को शराब की आदत थी। ऐसे में आए दिन उसका पत्नी ममता से झगड़ा होता था।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज