पत्नी का नंबर कॉल गर्ल बताकर पति ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, लोग रेट पूछने लगे
करणी विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले भरतपुर के रहने वाले पुनीत से हुई थी। पति सब तरह के नशे करता था जो शादी के बाद भी नहीं छूटे। इस कारा दो बेटियों को लेकर पत्नी अलग हो गई और जयपुर रहने लगी। लेकिन पुनीत की सनक कायम रही। उसने पत्नी के नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिए न्यूड फोटोज के साथ और कॉल गर्ल बताकर नंबर लिख दिए। लोगों ने रेट पूछने के लिए फोन करना शुरु कर दिया तब जाकर खुलासा हुआ। पीडिता ने केस दर्ज कराया है।
करणी विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले भरतपुर के रहने वाले पुनीत से हुई थी। पति सब तरह के नशे करता था जो शादी के बाद भी नहीं छूटे। इस कारा दो बेटियों को लेकर पत्नी अलग हो गई और जयपुर रहने लगी। लेकिन पुनीत की सनक कायम रही। उसने पत्नी के नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिए न्यूड फोटोज के साथ और कॉल गर्ल बताकर नंबर लिख दिए। लोगों ने रेट पूछने के लिए फोन करना शुरु कर दिया तब जाकर खुलासा हुआ। पीडिता ने केस दर्ज कराया है।
सिर नहीं दबाया तो बवाल हो गया, थिनर डालकर आग लगा ली, पति अस्पातल नहीं लेकर गया
उधर मुहाना इलाके में रहने वाली डिंपल ने अपने पति सत्यप्रकाश के खिलाफ अस्पताल से पर्चा बयान पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी को आठ साल होने के बाद भी पति ने नशा करना नहीं छोड़ा। नशे के चलते बाइक, जेवर सब बेच दिए। दो दिन पहले सिर में दर्द होने की बात पर बवाल हुआ और गुस्से में डिंपल ने खुद पर थिनर डालकर आग लगा ली। उसके बाद भी पति और परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर नहीं गए। बाद में पीडिता ने अपने भाई को फोन किया और फिर अब पर्चा बयान पर अस्पताल से केस दर्ज कराया है।
उधर मुहाना इलाके में रहने वाली डिंपल ने अपने पति सत्यप्रकाश के खिलाफ अस्पताल से पर्चा बयान पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी को आठ साल होने के बाद भी पति ने नशा करना नहीं छोड़ा। नशे के चलते बाइक, जेवर सब बेच दिए। दो दिन पहले सिर में दर्द होने की बात पर बवाल हुआ और गुस्से में डिंपल ने खुद पर थिनर डालकर आग लगा ली। उसके बाद भी पति और परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर नहीं गए। बाद में पीडिता ने अपने भाई को फोन किया और फिर अब पर्चा बयान पर अस्पताल से केस दर्ज कराया है।
कोर्ट ने समझाकर भेजा, आधा घंटे बाद ही पति ने पत्नी की जान लेने की कोशिश की
उधर चौमू थाने में ज्योति ने अपने पति श्रवण के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ज्योति ने पुलिस को बताया कि पति और पत्नी में शादी के कुछ दिन बाद अनबन होने लगी और एक दूसरे पर केस कर दिया। केस की सुनवाई चौमू न्यायलय में थी तो कोर्ट ने गुरुवार को बुलाया था। दोनो कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने बच्चे का हवाला देते हुए दोनो को राजीनामा करने की सलाह दी। दोनो ने मान ली और दोनो अपने घर बाइक से रवाना हो गए। लेकिन कुछ ही देर में फिर से विवाद हो गया। चलती बाइक पर ही झगड़ा हो गया। बच्चा बीच में बैठा था और माता पिता में विवाद चल रहा था। आरोप है कि सुनसान इलाके मंे श्रवण ने बाइक रोकी और पत्नी ज्योति के गले में उसकी ही चुन्नी लपेट कर जान लेने की कोशिश की। बच्चा चीख तो वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की और श्रवण को पुलिस के हवाले किया। अब केस दर्ज है।
उधर चौमू थाने में ज्योति ने अपने पति श्रवण के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ज्योति ने पुलिस को बताया कि पति और पत्नी में शादी के कुछ दिन बाद अनबन होने लगी और एक दूसरे पर केस कर दिया। केस की सुनवाई चौमू न्यायलय में थी तो कोर्ट ने गुरुवार को बुलाया था। दोनो कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने बच्चे का हवाला देते हुए दोनो को राजीनामा करने की सलाह दी। दोनो ने मान ली और दोनो अपने घर बाइक से रवाना हो गए। लेकिन कुछ ही देर में फिर से विवाद हो गया। चलती बाइक पर ही झगड़ा हो गया। बच्चा बीच में बैठा था और माता पिता में विवाद चल रहा था। आरोप है कि सुनसान इलाके मंे श्रवण ने बाइक रोकी और पत्नी ज्योति के गले में उसकी ही चुन्नी लपेट कर जान लेने की कोशिश की। बच्चा चीख तो वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की और श्रवण को पुलिस के हवाले किया। अब केस दर्ज है।