आम आदमी पार्टी के चालीस करोड़ रुपए आरएलपी को देने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि सुभाष चन्द्रा को इसकी आवश्यकता नहीं है। मुझे सीट की इतनी ही जरूरत होती तो आम आदमी पार्टी के नेता दौड़े-दौड़े आते।
सचिन पायलट समर्थन दें तो 2023 में सीएम बन सकते हैं सुभाष चन्द्रा ने कहा कि सचिन पायलट के लिए कुछ करने का मौका है। जो जलालत उनकी पार्टी में हो रही है, यह उससे निजात पाने का समय है। वरना, 2028 तक तो वे सीएम नहीं बनेंगे। यदि समर्थन देंगे तो 2023 में भी उनका सीएम बनने का सपना पूरा हो सकता है। उन्होने कहा कि सचिन पायलट के पिता उनके दोस्त रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत अपने नेतृत्व को आंख दिखाते हैं। सचिन पायलट को भी तो कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये राज्यसभा चुनाव आगामी विधानसभा चुनावों की दिशा भी तय करेगा।
सीएम गहलोत से अच्छे रिश्ते चन्द्रा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत से उनके अच्छे रिश्ते हैं। फार्म भरने से पहले मेरा प्रतिनिधि उनसे मिलने गया था। गहलोत ने साफ कर दिया कि यदि कुछ समय पहले चन्द्रा अपनी इच्छा जाहिर करते तो कुछ बात करते, लेकिन अब कोई मदद नहीं कर सकते। गहलोत ने स्पष्ट कहा, यह अच्छी बात है।
सरकार पर फोन टेपिंग के लगाए आरोप सुभाष चन्द्रा राज्य सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि चालीस- 45 लोगों के फोन टेप किए जा रहे हैं। िस्थति यह है कि हमारा खुद का चौकीदार पुलिस के लिए काम करता पकड़ा गया है।