scriptमैं चाहता हूं टी-20 विश्व कप का आयोजन हो : कमिंस | I want T20 World Cup to be held: Cummins | Patrika News

मैं चाहता हूं टी-20 विश्व कप का आयोजन हो : कमिंस

locationजयपुरPublished: Apr 06, 2020 07:48:45 pm

Submitted by:

Lalit Prasad Sharma

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के लिए सबसे महंगे बिकने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत और दुनिया की इस सबसे महंगी लीग के बजाय टी-20 विश्व कप के आयोजन में अपनी रुचि दिखाई है।

jaipur

मैं चाहता हूं टी-20 विश्व कप का आयोजन हो : कमिंस

सिडनी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के लिए सबसे महंगे बिकने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत और दुनिया की इस सबसे महंगी लीग के बजाय टी-20 विश्व कप के आयोजन में अपनी रुचि दिखाई है। कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं। इस महामारी के कारण कई टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहा है। कमिंस का कहना है कि वह चाहते हैं कि उनके देश में होने वाला टी-20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर हो। कमिंस ने कहा, पिछले दो-तीन वर्षों में हमने टी-20 विश्व कप को लेकर काफी बातें की हैं। विश्व कप 2015 मेरे करियर में विशेष महत्व रखता है जबकि मैं फाइनल में भी नहीं खेला था। मैं चाहता हूं कि इस टी-20 विश्व कप का आयोजन हो। ” उन्होंने कहा, ” इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संभवत: यह विश्व कप सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। मैं चाहता हूं कि सब कुछ सही हो जाए और इसका आयोजन हो। अगर मैं सच में लालच दिखाऊं तो कहूंगा कि आईपीएल का आयोजन भी अच्छा लगता।” वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि हर हाल में आईपीएल का आयोजन होना चाहिए। कोरोनावायरस के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो