scriptराजस्थान में आईएएस अफसरों की कमी—एक दिन में चार आईएएस को अतिरिक्त प्रभार | ias | Patrika News

राजस्थान में आईएएस अफसरों की कमी—एक दिन में चार आईएएस को अतिरिक्त प्रभार

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2020 08:56:12 am

Submitted by:

PUNEET SHARMA

तीन आईएएस को अतिरिक्त प्रभार
कार्मिक विभाग ने देर रात जारी किए आदेश


जयपुर।

कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात तीन आईएएस को विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। आदेश के अनुसार आईएएस नरेशपाल गंगवार को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेश ग्रामीण एवं आकृषि क्षेत्र विकास अधिकरण,प्रबंध निदेशक हाथ कर्घा निगम,आईएएस बाबूलाल मीणा को आयुक्त मिडडे मील एवं चिन्मई गोपाल को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हाथ कर्घा एवं विकास निगम व संयुक्त् शासन सचिव वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है। आईएएस शिवांगी स्वर्णकार का पदनाम आयुक्त चिकित्सा शिक्षा किया गया है।
राजस्थान में लगातार उच्च स्तर के साथ अब निचले स्तर पर भी आईएएस अफसरों की कमी आ रही है। पहले सचिवालय में सचिव स्तर पर अफसरों की कमी के कारण 25 से ज्यादा विभाग अतिरिक्त प्रभार के भरोसे चल रहे थे। अब सचिवालय से बाहर के विभागों के अतिरिक्त प्रभार भी सरकार को अन्य अफसरों कोदेने पड़ रहे हैं। उच्च अधिकारियों का कहना है कि इस स्थिति में अतिरिक्त प्रभार वाले विभागों के कामकाज की गति धीमी हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो