scriptपेटीएम केवाईसी अपडेट के नाम पर आईएएस भी ठगी का शिकार | IAS also victim of fraud in the name of Paytm KYC update | Patrika News

पेटीएम केवाईसी अपडेट के नाम पर आईएएस भी ठगी का शिकार

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2020 12:34:00 am

Submitted by:

Gaurav Mayank

साइबर ठगों का शिकार एक आईएएस हो गए। केवाईसी अपडेट के नाम पर बदमाशों ने खाते की जानकारी जुटाई और ढाई लाख रुपए की चपत लगा दी। पीडि़त आईएएस ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज कराया है…

पेटीएम केवाईसी अपडेट के नाम पर आईएएस भी ठगी का शिकार

पेटीएम केवाईसी अपडेट के नाम पर आईएएस भी ठगी का शिकार

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट साइबर क्राइम यूनिट की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद भी साइबर ठगों का शिकार एक आईएएस सांवरमल वर्मा हो गए। केवाईसी अपडेट के नाम पर बदमाशों ने खाते की जानकारी जुटाई और ढाई लाख रुपए की चपत लगा दी। थे। वर्मा की 2 लाख 20 हजार रुपए रिफंड हो गए। पीडि़त आईएएस ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आईएएस अधिकारी सांवरमल वर्मा के पास पेटीएम की केवाईसी अपडेट के नाम से कॉल आया। आईएएस वर्मा ने कॉल को सही जानकार उसके बताए अनुसार जानकारी देते रहे। जब उनके खाते से दो लाख 45 हजार रुपए की निकासी का मैसेज आया तो वे संभले और पेटीएम से रुपए की निकासी को रुकवाया। जब पेटीएम को जानकारी दी गई तो साइबर ठग के पास 25 हजार रुपए ही पहुंचे थे। वर्मा की 2 लाख 20 हजार रुपए रिफंड हो गए। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो