जयपुरPublished: Nov 22, 2022 11:20:05 am
firoz shaifi
-राजस्थान IAS एसोसिएशन ने मुख्य सचिव उषा शर्मा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र, नौकरशाहों के साथ जनप्रतिनिधियों का व्यवहार बर्दाश्त के काबिल नहीं, सोमवार को बीकानेर कलेक्टर के साथ मंत्री रमेश मीणा के व्यवहार को बताया दुखद
जयपुर। गहलोत सरकार के 4 साल के शासन में जनप्रतिनिधियों और नौरकशाहों के बीच तकरार के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। पूर्व में जहां गहलोत सरकार के कई मंत्री-विधायकों ने सीधे-सीधे नौकरशाहों पर सवाल खड़े किए थे तो वहीं अब ताजा मामला बीकानेर जिला कलेक्टर का है, जहां पर सोमवार को मंत्री रमेश मीणा की ओर से बीकानेर कलेक्टर के साथ किए गए कथित दुर्व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।