scriptIAS नीरज के पवन भी कोरोना पॉजिटिव, कल बिगड़ी थी सेहत | IAS Neeraj k Pawan found corona positive | Patrika News

IAS नीरज के पवन भी कोरोना पॉजिटिव, कल बिगड़ी थी सेहत

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2020 09:35:47 am

Submitted by:

santosh

भरतपुर जिले में बयान के पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत के मद्देनजर स्पेशल डयूटी में राज्य सरकार द्वारा लगाए गए आईएएस नीरज पवन कोरोना संक्रमित हुए हैं।

coronavirus_5_6035386_835x547-m_1.jpg

जयपुर। भरतपुर जिले में बयान के पीलूपुरा में गुर्जर महापंचायत के मद्देनजर स्पेशल डयूटी में राज्य सरकार द्वारा लगाए गए आईएएस नीरज पवन कोरोना संक्रमित हुए हैं।

शनिवार सुबह करौली जिले के हिंडोन सिटी में प्रवास के दौरान पवन का स्वास्थ्य खराब हुआ था। इस पर उनकी कोरोना की जांच के लिए सेम्पल लिया गया। रात को आई रिपोर्ट में पवन को कोरोना की पुष्टि हुई है। उनके सम्पर्क में आए अधिकारी व कार्मिकों के सेम्पल रविवार को लिए जाएंगे।

कोरोना को लेकर राजस्थान में शुभ संकेत मिलने लगे हैं। पिछले दिनों की तुलना में अब नए मरीज, कोरोना से मौत और एक्टिव मरीज कम हो रहे हैं। हालांकि राजधानी जयपुर, जोधपुर और बीकानेर में अभी कोरोना के नए मरीजों में ज्यादा कमी देखने को नहीं मिल रही है।

शनिवार को प्रदेश में 1992 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं 12 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 21255 रही। इस बीच, जयपुर में अक्टूबर में हर रोज 300 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग जोधपुर और बीकानेर में भी नए मरीजों की संख्या कम नहीं कर पा रहा है।

इन जिलों में मिले संक्रमित
जयपुर में 372, जोधपुर 304, बीकानेर 226, अलवर में 105, अजमेर में 85, बांसवाड़ा 37, बारां में 12, बाड़मेर में 44, भरतपुर में 48, भीलवाड़ा में 26, बूंदी में 20, चित्तौडगढ़ में 8, चूरू में 3, दौसा में 44, धौलपुर में 13, डूंगरपुर में 4, श्रीगंगानगर में 56, हनुमानगढ़ में 24, जैसलमेर में 12, जालोर में 82, झालावाड़ में 5, झुंझुनूं में 72, करौली में 9, कोटा में 87, नागौर में 52, पाली में 23, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 22, सवाईमाधोपुर में 10, सीकर में 93, सिरोही 27, टोंक 16 व उदयपुर में 50 नए पॉजिटिव सामने आए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो