scriptदेर रात राज्य सरकार ने IAS और RAS अधिकारियों के किए तबादले, देखें किसे कहां लगाया… | IAS RAS Transfer In Rajasthan 30 april 2020 : IAS RAS Transfer List | Patrika News
जयपुर

देर रात राज्य सरकार ने IAS और RAS अधिकारियों के किए तबादले, देखें किसे कहां लगाया…

राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने गुरुवार की देर रात आदेश जारी कर प्रशासनिक ढ़ाचे में एक बार फिर फेरबदल किया है। अब, पांच आरएएस और दो आईएएस अधिकारियों के तबादले ( IAS Transfer In Rajasthan ) किए गए हैं।

जयपुरApr 30, 2020 / 11:58 pm

abdul bari

जयपुर
राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) ने गुरुवार की देर रात आदेश जारी कर प्रशासनिक ढ़ाचे में एक बार फिर फेरबदल किया है। अब, पांच आरएएस और दो आईएएस अधिकारियों के तबादले ( IAS Transfer In Rajasthan ) किए गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी कैलाश चंद मीणा को कोटा का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। जबकि अंशदीप को जिला कलेक्टर पाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन आरएएस अधिकारियों के भी हुए तबादले ( RAS Transferred In Rajasthan )

वहीं दूसरी ओर आरएएस अधिकारी नरेंद्र कुमार जैन को एडीएम सीलिंग न्यायालय बूंदी, रवि विजय को उपखंड अधिकारी महुआ दौसा, विनोद कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी कामां भरतपुर, धर्मराज गुर्जर को खंड अधिकारी रामसर बाड़मेर और सुरेंद्र प्रसाद को उप खंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ लगाया गया है।
यह खबरें भी पढ़ें…

जोधपुर में ‘कोरोना का विस्फोट’, एक दिन में 53 नए पॉजिटिव मिले, प्रशासन की उड़ी नींद


‘केन्द्र की ओर से प्रवासियों को घरों में लौटने की अनुमति’ मिलने पर बेनीवाल ने CM गहलोत से कहा- अब केन्द्र को दोष मत देना…


RAC का जवान जयपुर में पॉजिटिव, गांव में 18 दिन दी थी ड्यूटी, देबारी व बड़ावत में सभी होम क्वारंटाइन

Home / Jaipur / देर रात राज्य सरकार ने IAS और RAS अधिकारियों के किए तबादले, देखें किसे कहां लगाया…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो