जयपुर

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ क्रेडिट रिस्क प्रबन्धन में बना बादशाह

मुम्बई- देश की अग्रणी म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) कम्पनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ( ICICI Prudential ) म्यूचुअल फंड क्रेट रिस्क प्रबन्धन में सबसे आगे बना हुआ है। यह बात आउटलुक मनी की ओर से आयोजित एक समारोह में कही गई। इसी दौरान कम्पनी को क्रेडिट रिस्क प्रबन्धन में लीडरशिप पुरस्कार दिया गया। दरअसल बीएफएसआई सेगमेंट में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का बेहतर योगदान रहा है और क्रेडिट रिस्क प्रबन्धन में इसके बेहतरीन डिजाइन ने इसे उद्योग में सबसे आगे किया है।

जयपुरMar 04, 2020 / 12:20 am

Narendra Singh Solanki

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ क्रेडिट रिस्क प्रबन्धन में बना बादशाह

एक ओर जहां तमाम फंड हाउस ढेर सारे डेट पेपरों में डिफॉल्ट की वजह से फंसे थे, उसी दौरान इस फंड ने बेहतर रिस्क प्रबन्धन की प्रक्रिया की और पिछले दो दशकों में इसकी एक भी स्कीम के पेमेंट में कोई देरी नहीं हुई है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रबन्ध निदेशक निमेश शाह ने कहा कि सितम्बर 2018 से लेकर अब तक डेट म्यूचुअल फंड डाउनग्रेड, डिफॉल्ट की वजह से उद्योग में ढेर सारे उतार-चढ़ाव देखे गए हैं। हालांकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इससे अछूता रहा है और इसकी एक भी स्कीमें डिफॉल्ट या देरी में नहीं फंसी हैं। इस फंड हाउस ने क्रेडिट रिस्क प्रबन्धन और डेट निवेश नजरिए में सुरक्षा को आगे रखा और उसके बाद तरलता तथा रिटर्न को प्राथमिकता दी। इसी रणनीति ने इसे उद्योग में बेहतर बनाया। निमेश शाह का कहना है कि दस साल पहले हमने फंड प्रबन्धन से क्रेडिट रिस्क प्रबन्धन को अलग किया और हमारी टीम ऊंचे ब्याज के पीछे भागने की बजाय निवेशकों की सुरक्षा पर ध्यान दिया। बेहतर निवेश अनुभव में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डेट फंड की बाजार हि्सेदारी में सबसे आगे है जो 15.6 फीसदी है। प्रदर्शन की बात करें तो इसने एक साल में 10.92 फीसदी का रिटर्न दिया है जो इस कटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न है जबकि इस कटेगरी ने महज 3.8 फीसदी का रिटर्न दिया है। हमारा मानना है कि क्रेडिट का स्वतंत्र असेसमेंट ही हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

Home / Jaipur / आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ क्रेडिट रिस्क प्रबन्धन में बना बादशाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.