scriptICICI Prudential Mutual Fund: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल दूसरा सबसे बड़ा फंड हाउस | ICICI Prudential Second Largest Fund House | Patrika News

ICICI Prudential Mutual Fund: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल दूसरा सबसे बड़ा फंड हाउस

locationजयपुरPublished: May 14, 2021 11:11:41 am

देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ( ICICI Prudential Mutual Fund ) ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसने एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ( HDFC Mutual Fund ) को पीछे छोड़ा है। अप्रेल महीने में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम 4.07 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ( SBI Mutual Fund ) का एयूएम 4.13 लाख करोड़ रुपए रहा है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल दूसरा सबसे बड़ा फंड हाउस

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल दूसरा सबसे बड़ा फंड हाउस

जयपुर। देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसने एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को पीछे छोड़ा है। अप्रेल महीने में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का असेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम 4.07 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का एयूएम 4.13 लाख करोड़ रुपए रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक, इसके बाद एचडीएफसी म्यूचुअल फंड अब तीसरे नंबर पर हो गया है, जबकि एसबीआई म्यूचुअल फंड पहले नंबर पर है। इसका एयूएम 5.11 लाख करोड़ रुपए रहा है। यह पहला फंड हाउस है जो 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा वाला फंड है। मार्च में देखा जाए तो एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का एयूएम 1000 करोड़ रुपए ज्यादा था, जबकि अब आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल ने उसे 5 हजार 500 करोड़ रुपए से पीछे छोड़ दिया है।
पिछले 1 साल से इक्विटी, डेट और हाइब्रिड जैसी स्कीम में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का बेहतर प्रदर्शन रहा है। इक्विटी में जो भी इसने फैसला लिया है वह वैल्यू को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस फंड हाउस ने 1 साल में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है। अगर डेट की बात की जाए तो इसने क्रेडिट से संबंधित कभी भी पेमेंट डिफॉल्ट नहीं किया है। न ही कभी पेमेंट में देरी की है। साथ ही यह एए और एएए रेटिंग वाले पेपर्स पर ही फोकस कर रहा है। इससे यह डेट निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न देने में सक्षम रहता है।
बात जब हाइब्रिड फंड की आती है तो यह फंड हाउस लगातार असेट अलोकेशन पर फोकस करता है, क्योंकि बाजार कभी भी उतार-चढ़ाव में रह सकता है। असेट अलोकेशन से निवेशकों को यह फायदा होता है कि जब बाजार ऊपर होता है तो उसमें निवेश कम हो जाता है और जब बाजार नीचे होता है तो उसमें निवेश ज्यादा हो जाता है। इससे एक बेहतर रिटर्न निवेशकों को मिलता है।
इसकी असेट्स में ज्यादा बढ़तर ड्यूरेशन डेट और इक्विटी हाइब्रिड में हुआ है। इसकी कुछ स्कीम ने तो एक साल में 86 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। साथ ही बेंचमार्क को पीछे छोड़ा है। इसके पास संकरन नरेन जैसे निवेश के चर्चित चेहरे हैं जिनका फैसला लगातार निवेशकों के पक्ष में होता है। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में संकरन नरेन निवेश के मामले में बेहतरीन फंड मैनेजर माने जाते हैं। देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में चौथे नंबर पर आदित्य बिरला है, जिसका एयूएम 2.72 लाख करोड़ रुपए रहा है, जबकि पांचवें पर कोटक म्यूचुअल फंड है। इसका एयूएम 2.42, छठें पर निप्पोन लाइफ है, जिसका 2.35 लाख करोड़ रुपए एयूएम है। सातवें पर एक्सिस म्यूचुअल फंड है। इसका एयूएम 1.99 लाख करोड़ रुपए है। आठवें पर यूटीआई है जो 1.82 लाख करोड़ रुपए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो