scriptICONS E-Solutions issue opens | आईकोन्स ई-सॉल्यूशंस का इश्यू खुला | Patrika News

आईकोन्स ई-सॉल्यूशंस का इश्यू खुला

locationजयपुरPublished: Feb 28, 2023 12:28:36 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

2 मार्च को होगा बंद

jaipur
कंपनी 51 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 10 रुपये अंकित मूल्य के 17 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी

मुंबई. अग्रणी स्टाफिंग और भर्ती कंपनी आईकोन्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड 28 फरवरी को अपना एसएमइ आइपीओ ला ही है। कंपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकता और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए 8.67 करोड रुपए जुटाने की योजना बना रही है। फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड इश्यू की लीड मैनेजर है। पब्लिक इश्यू 2 मार्च को बंद होगा।
आइपीओ में 51 रुपए प्रति शेयर (41 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) की कीमत पर 10 रुपए अंकित मूल्य के 17 लाख इक्विटी शेयरों को इश्यू किया जाएगा, जिसका मूल्य कुल 8.67 करोड़ रुपए तक होगा। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 2,000 शेयर है जो प्रति आवेदन 1.02 लाख रुपए में तब्दील होता है। गौरव मित्तल, एमडी और सीईओ, आइटीकोन्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड ने कहा, बीएसई एसएमई एक्सचेंज में इस आईपीओ को लॉन्च करने पर हमें गर्व है। कंपनी के लिए अगला कदम न केवल खुद को जनता के लिए खोलना और अपनी विकास की कहानी को कई और लोगों के साथ साझा करना है, बल्कि कंपनी के भविष्य के प्रक्षेपवक्र को मजबूत करने के साथ-साथ अपने लिए और अधिक धन जुटाना और संचालन के नए परिदृश्य में उद्यम का है। हमने हमेशा सबसे नवीन स्टाफिंग और रिक्रूटमेन्ट सोल्युशन्स पेश करने का प्रयास किया है और आईपीओ केवल हमारे प्रयासों को बढ़ावा देगा। हमें आशा है कि प्रस्तावित सार्वजनिक निर्गम के बाद, हम अपनी विकास रणनीति को एक निश्चित तरीके से निष्पादित करने में सक्षम होंगे गुणवत्ता सेवाओं को लगातार प्रदान करते हुए सभी हितधारकों के लिए घातीय मूल्य बनाता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.