पुलिसकर्मियों के लिए आदर्श बैरक, जिम की सौगात
रिजर्व पुलिस लाइन में डीजीपी ने किया उद्घाटन

जयपुर. पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने चांदपोल स्थित पुलिस कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन में हाल ही निर्मित आदर्श बैरक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने आदर्श बैरक व नए बनाए जिम का अवलोकन भी किया।
उद्घाटन के दौरान पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि आदर्श बैरक में अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसमें चार बड़े कमरों में 48 बैड लगाए गए हैं। प्रत्येक बैड पर एक छोटी लाइट व मोबाइल चार्ज करने की सुविधा दी गई है। बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मी ही इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। साथ ही इन बैरकों में एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी को वॉर्डन के रूप में भी तैनात किया गया है। कोई भी समस्या होने पर वॉर्डन उसे आगे अफसरों तक लेकर जाएगा ताकि उसका निस्तारण हो सके।
इसी प्रकार जयपुर पुलिस ने नवाचार के तहत पुलिसकर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जिम का भी नवीनीकरण किया है। इसमें अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। यहां सभी पुलिसकर्मी व्यायाम कर सकेंगे।
ये रहे मौजूद
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव, उपमहानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) अजयपाल लाम्बा, (द्वितीय) राहुल प्रकाश, पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद, (पूर्व) अभिजीत सिंह, (उत्तर) परिसदेशमुख, (दक्षिण) हरेन्द्रकुमार, मुख्यालय अमृता दुहन, मेट्रो ऋचा तोमर सहित पुलिस के कई अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज