इधर उधर की...भाभीजी घर पर आपका कर रही हैं इंतजार
जयपुरPublished: Nov 09, 2023 11:36:45 am
इधर अब ब्रज इलाके से भी एक नेताजी का चुनावी सभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें खुलेआम कह रहे हैं कि "मैंने एसपी को भी पीटा है, फलां तो पीटा और बोलते-बोलते यह तक कह गए कि मैंने मुख्यमंत्री काे भी पीटा"।


इधर उधर की...भाभीजी घर पर आपका कर रही हैं इंतजार
चुनाव प्रचार में नेताजी मैदान में उतरे हैं। प्रचार के बहाने वे मतदाताओं की सेवा में इस कदर जुटे हैं कि उनकी कई"छुपी प्रतिभाएं" अब निकल-निकलकर बाहर आ रही हैं। नेताजी की पाक कला हो या फिर बर्तन धोने की कला। हालत तो यह है कि जो कलाएं नहीं आती हैं,वे भी कलाएं भी मतदाताओं को रिझाने के लिए दिखाई जा रही हैं। कचौरी तलवानी हो तो नेताजी तैयार, हलवा बनवाना हो तो नेताजी हाजिर। नेताजी भी कम नहीं हैं। वे भी घर से ही दंड पेलकर निकलते हैं , पता नहीं आज मतदाता उनसे कौनसी कलाबाजी करने को कह दें। मतदाता इन दिनों मदारी बना हुआ है और नेताजी जमूरे। लेकिन इन सब कलाबाजी से मतदाता खुश है तो नेताजी की श्रीमतीजी नाराज हैं। वे कह रही हैं कि जो घर पर चाय का कप उठाकर रसोई में नहीं रखते थे, वे अब घर से बाहर बर्तन धो रहे हैं। खैर...यही लोकतंत्र का आनंद है। नेताजी भी जानते हैं दो-चार दिन तो कुछ भी करवा लो। फिर तो बताएंगे कि मदारी कौन हैं और जमूरा कौन है?