scriptअगर पकड़ लेता टहनी तो बच सकती थी आयुष की जान, बड़े भाई को कोचिंग पर छोड़ लौट रहा था | If ayush catch twig then he was could survived | Patrika News

अगर पकड़ लेता टहनी तो बच सकती थी आयुष की जान, बड़े भाई को कोचिंग पर छोड़ लौट रहा था

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2017 12:58:00 pm

Submitted by:

dinesh

अगर पकड़ लेता टहनी तो… बच सकती थी आयुष जान

rescue

जयपुर। राजधानी जयपुर में ही एक नाले में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक छात्र बह गया। छात्र आयुष करीब 70 मीटर तक 7-8 फीट गहरे पानी में बहती कार के अंदर था। फिर बहती कार का गेट खोल आयुष छत पर लेट गया। कार कुछ देर अटकी तो लोगों ने कहा कि पेड़ की टहनी पकड़ लो। लेकिन सम्भवत: घबराहट से वह लेटा रहा। करीब 5-7 मिनट बाद घटनास्थल से १५० मीटर दूर तेज बहाव के कारण कार पलट गई। लोगों ने उसे जनकपुरी द्वितीय पुलिया तक देखा था। लेकिन एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन मिलकर एक नाले से छात्र को 24 घंटे बाद भी नहीं तलाश सका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो