scriptफॉर्म गलत भरा तो आ सकती है हज में दिक्कत | If the form is filled incorrectly, there may be problem in Haj | Patrika News

फॉर्म गलत भरा तो आ सकती है हज में दिक्कत

locationजयपुरPublished: Oct 21, 2019 08:59:23 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

तकनीकी खामियों से निरस्त हो सकते हैं फार्म: राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी ने शुरू किया फार्म भरने वालों की ट्रेनिंग का कार्य, शिविर में बताया जा रहर डॉक्यूमेंट अपलोड का तरीका

illustration by image

illustration by image

तकनीकी खामियों से निरस्त हो सकते हैं फार्म: राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी ने शुरू किया फार्म भरने वालों की ट्रेनिंग का कार्य, शिविर में बताया जा रहर डॉक्यूमेंट अपलोड का तरीका

जयपुर. हज-२०२० के ऑनलाइन फॉर्म भरने में तकनीकी दिक्कत के चलते फॉर्म भराने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों के लिए रविवार को जयपुर में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी की आेर से आयोजित शिविर में सोसायटी के रामगंज चौपड़ स्थित दफ्तर में शाम ५ से 7 बजे तक लोगों को फार्म अपलोड करने का तरीका बताया गया। सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया सोसायटी की ओर से लगाए गए शिविर में ई-मित्र, निजी कंप्यूटर संचालक व ऑनलाइन फार्म भरने वालों ने हिस्सा लिया। सोसायटी की ओर से ही खो नागोरियान जामा मस्जिद में हज फॉर्म भरने का शिविर भी लगाया गया।
रिफंड की सूचना वेबसाइट पर उपलब्ध

हज-२०१९ के दौरान हज यात्रा पर गए कुछ हाजियों को राशि रिफंड की जानी थी। इसकी सूचना हज कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा संबंधित हाजी को मैसेज द्वारा दी गई है। प्रशासक जमील अहमद कुरैशी, अधिशासी अधिकारी डॉ.महमूद अली खान ने बताया कि जिन हज यात्रियों को राशि रिफंड की गई है, उनकी सूची स्टेट हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही उन हाजियों की सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिनका खाते का नाम या आईएफएससी कोड आदि सही नहीं होने से राशि क्रेडिट नहीं हुई थी। वह अकाउंट नंबर मिलान करके यह राशि ले सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो