scriptIf you are 17 years old,you can get your name added to the voter list | आप 17 साल के हैं तो मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं नाम | Patrika News

आप 17 साल के हैं तो मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं नाम

locationजयपुरPublished: Nov 09, 2022 12:54:47 pm

 


— अभी मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर वर्ष 2023 के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव में दे सकेंगे वोट
— मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अभियान का निर्वाचन विभाग मना रहा उत्सव

आप 17 साल के हैं तो मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं नाम
आप 17 साल के हैं तो मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं नाम

जयपुर; मतदाता सूची में नाम जोड़ने के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को इस बार निर्वाचन विभाग चलो वोटर बनें: मिलाकर कदम से कदम बढ़ें थीम पर उत्सव के रूप में मना रहा है। इस उत्सव के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 9 नवंबर को सुबह 7:30 बजे राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार से कॉमर्स कॉलेज केंपस तक आयोजित चल मैराथन से हुई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.