आप 17 साल के हैं तो मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं नाम
जयपुरPublished: Nov 09, 2022 12:54:47 pm
— अभी मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर वर्ष 2023 के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव में दे सकेंगे वोट
— मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अभियान का निर्वाचन विभाग मना रहा उत्सव


आप 17 साल के हैं तो मतदाता सूची में जुडवा सकते हैं नाम
जयपुर; मतदाता सूची में नाम जोड़ने के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को इस बार निर्वाचन विभाग चलो वोटर बनें: मिलाकर कदम से कदम बढ़ें थीम पर उत्सव के रूप में मना रहा है। इस उत्सव के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 9 नवंबर को सुबह 7:30 बजे राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार से कॉमर्स कॉलेज केंपस तक आयोजित चल मैराथन से हुई।