scriptवेबसाइट पर विज्ञापन दे रहे हैं तो पहले सोच लें… | If you are advertising on the website then think first | Patrika News

वेबसाइट पर विज्ञापन दे रहे हैं तो पहले सोच लें…

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2020 05:49:30 pm

Submitted by:

Abrar Ahmad

युवक को क्यूआर कोड भेजा, क्लिक करते ही खाता हुआ साफ ई-कॉमर्स वेबसाइट पर विज्ञापन देना पड़ा महंगा

demo image

demo image

जयपुर. अगर आप वेबसाइट पर अपना कोई विज्ञापन देने जा रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें। क्योंकि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर साइकिल बेचने को विज्ञापन देना एक युवक को महंगा पड़ गया। इस बार जालसाज ने ग्राहक बनकर सौदा किया और खाते से बीस हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में जय अम्बे नगर निवासी अनवर हुसैन ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि पीडि़त ने ओएलएक्स पर साइकिल बेचने का विज्ञापन दिया, जिसकी कीमत तीन हजार रुपए डाली। कुछ देर बाद में विज्ञापन में दिए गए नंबरों पर जालसाज ने फोन किया। सौदा 1500 रुपए में तय हुआ। इसके बाद जालसाल ने पीडि़त को ऑनलाइन पैमेंट करने को कहा। पीडि़त मान गया। जालसाज ने पीडि़त के वॉट्सऐप पर क्यूआर कोड भेजा और कहा इसे क्लिक करो। पीडि़त झांसे में आ गया और उसने क्लिक कर ओटीपी जालसाज को बता दिए। ओटीपी बताते ही पीडि़त के खाते से बीस हजार रुपए निकल गए। पीडि़त ने जालसाज को रुपए निकलने की बात बताई तो उसने कहा रुपए गलती से निकल गए, दुबारा क्यूआर कोड भेज रहा हूं। आपके पैसे वापस खाते में आ जाएंगे। पीडि़त को शक हुआ। उसने फोन काटकर तुरंत बैंक जाकर खाता बंद करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो