scriptIf you are going here in Jaipur, then read this news first, otherwise | जयपुर में यहां जा रहे तो पढ़े पहले ये खबर, नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी | Patrika News

जयपुर में यहां जा रहे तो पढ़े पहले ये खबर, नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

locationजयपुरPublished: Sep 22, 2022 03:57:58 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

टोंकफाटक पुलिया पर चल रहा है मरम्मत कार्य

जयपुर में यहां जा रहे तो पढ़े पहले ये खबर, नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी
जयपुर में यहां जा रहे तो पढ़े पहले ये खबर, नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी
टोंकफाटक पुलिया पर मरम्मत का काम चल रहा है। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी (उत्तर) यातायात प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा टोंक फाटक पुलिया पर टोंक फाटक पुलिया के उपर से गोपालपुरा की तरफ मरम्मत का काम लगभग समाप्त होने वाला है। अब गोपालपुरा टोंक रोड से टोंक फाटक पुलिया के उपर से लक्ष्मी तिराहे की तरफ जाने वाले मार्ग पर मरम्मत का काम किया जाना प्रस्तावित हैं। इस कार्य के दौरान पूर्व की व्यवस्था को जारी रखते हुए आमजन के लिए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था इस तरह रहेगी।
- गोपालपुरा टोंक रोड से टोंक फाटक पुलिया के उपर से लक्ष्मी मंदिर तिराहे की तरफ संचालित होने वाला यातायात पुलिया से पूर्व डिवाइडर से दाहिने होकर मरम्मत किए गए मार्ग का उपयोग कर वापस बाएं होकर लक्ष्मी मंदिर तिराहे की तरफ जा सकेगा।
- टोंक फाटक पुलिया पर मरम्मत कार्य के दौरान टोंक फाटक पुलिया के उपर से गोपालपुरा की तरफ संचालित होने वाला यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा।
- मरम्मत कार्य के दौरान लक्ष्मी मंदिर तिराहे से गोपालपुरा टोंक रोड की तरफ संचालित होने वाला सामान्य यातायात टोंक फाटक पुलिया के बराबर से केन्द्रीय विद्यालय नम्बर एक तिराहा से बजाज नगर थाना रोड, गांधी नगर रेल्वे स्टेशन की तरफ टोंक फाटक पुलिया के नीचे से रेल्वे फाटक की तरफ जा सकेगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.