scriptस्टाम्प पेपर की कमी बताकर अधिक राशि वसूलना पड़ेगा भारी, इन नंबरों पर हो सकती है शिकायत | IF you face fake shortage of stamp papers then call this numbers | Patrika News

स्टाम्प पेपर की कमी बताकर अधिक राशि वसूलना पड़ेगा भारी, इन नंबरों पर हो सकती है शिकायत

locationजयपुरPublished: Oct 12, 2017 05:30:49 pm

Submitted by:

dinesh

कमी बताकर अधिक कीमत वसूलने वाले वेंडर्स पर सख्त हुआ विभाग..

tamp Paper
जयपुर। स्टाम्प पेपर की किल्लत बताकर राजधानी में जनता को जमकर लूटा जा रहा है। जेडीए हो या आरटीओ कार्यालय, कलक्ट्रेट हो या कोर्ट, इन दफ्तरों के परिसर और बाहर ज्यादातर स्टाम्प विक्रेता 180 रुपए तक अधिक वसूल रहे हैं। जब राजस्थान पत्रिका द्वारा इसकी पड़ताल की गई तो ‘किल्लत’ का सच सामने आ गया। पड़ताल में सामने आया कि स्टाम्प भरपूर उपलब्ध होने के बावजूद जान-बूझकर किल्लत का राग अलापा जा रहा है। पैसा ऐंठने के लिए लोगों को पहले मना किया जाता है, फिर 100 की बजाय 500 रुपए वाला स्टाम्प लेने का दबाव बनाया जाता है। बाद में अधिक राशि देने पर 100 रुपए वाला स्टाम्प उपलब्ध करा दिया जाता है।
शहर में कम मूल्य के स्टाम्प पेपर की कमी बताकर इनकी अधिक कीमत वसूलने की शिकायतें मिल रही हैं। इन्हें देखते हुए पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग का कहना है कि जयपुर में स्टाम्प की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में विक्रेताओं के पास स्टाम्प उपलब्ध हैं। अगर स्टाम्प की कमी बताकर कोई विक्रेता अधिक राशि वसूल रहा है तो उसकी शिकायत करें।
उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर (प्रथम) खजान सिंह ने बताया कि स्टाम्प पर 20 प्रतिशत का सरचार्ज है। ऐसे में 50 रुपए का स्टाम्प 60 रुपए, 100 रूपए का स्टाम्प 120 रुपए और 500 रुपए का स्टाम्प 600 रुपए में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें
दादूवाणी का उपदेश सुन ऐसा छाया वैराग्य कि शादी छोड़ जिंदगीभर दूल्हा ही बना रहा ये सांगानेर निवासी

अगर कोई भी स्टाम्प वेंडर अधिक कीमत वसूलता है तो उसकी शिकायत डीआईजी स्टाम्प जयपुर-प्रथम के कार्यालय नंबर 0141-2209046, डीआईजी स्टाम्प जयपुर-द्वितीय के कार्यालय नंबर 0141-2209045, डीआईजी स्टाम्प जयपुर-तृतीय के कार्यालय नंबर 0141-2209044 पर दर्ज करवाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें
प्रदेश के उपचुनाव जीतने को लेकर भाजपा आशंकित! मंत्री जी ने कह डाला कुछ ऐसा

इनके साथ ही एआईजी स्टाम्प जयपुर के कार्यालय नंबर 0141-2740503 और एआईजी स्टाम्प अजमेर के कार्यालय नंबर 0145-2971203 पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो