scriptIf you want to feel the pulse of every voter | हर मतदाता की नब्ज टटोलनी है तो रोज 11650 मतदाताओं और 3400 मकानों तक लगानी होगी हाजिरी | Patrika News

हर मतदाता की नब्ज टटोलनी है तो रोज 11650 मतदाताओं और 3400 मकानों तक लगानी होगी हाजिरी

locationजयपुरPublished: Nov 02, 2023 12:38:53 pm

Submitted by:

Vikas Jain

क्या आपके घर आ पाएंगे नेताजी, शहर के दस विधानसभा क्षेत्रों में हैं 28.98 लाख मतदाता

मतदान की उलटी गिनती शुरू, 24 दिन शेष रहते भी भाजपा और कांग्रेस तय नहीं कर सके 8 प्रत्याशी

jan_agenda.jpg
राजस्थान पत्रिका की ओर से सांगानेर विधानसभा की आयोजित जनऐजेंडा बैठक में शामिल लोग
नवंबर माह शुरू होते ही राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदातन की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 24 दिन शेष हैं, लेकिन जयपुर शहर के दस विधानसभा इलाकों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल बुधवार तक 20 में से 8 प्रत्या शियों की घोषणा नहीं कर पाए। अब टिकट मिलने के बाद प्रत्या शियों को प्रचार के लिए घर-घर संपर्क बनाना भी बड़ी चुनौती बनने वाला है। भाजपा गुरुवार तक भी सिविल लाइंस, आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल के प्रत्याशी तय नहीं कर सकी। वहीं, कांग्रेस विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, हवामहल और आमेर के प्रत्याशी तय नहीं कर सकी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.