script

इग्नू में शुरू किया जर्नलिज्म और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का डिग्री कोर्स

locationजयपुरPublished: Dec 14, 2019 08:05:01 pm

Submitted by:

Nishi Jain

दोनों नए कोर्स जनवरी सत्र 2020 में हो जाएंगे शुरू

जयपुर. उ”ा शिक्षा में अपना स्थान बनाने वालों के लिए खुशखबरी है कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने दो नए कोर्स की शुरुआत कर दी है। इग्नू के यह दोनों नए कोर्स जनवरी सत्र 2020 में शुरू हो जाएंगे। इग्नू ने एमए जर्नलिज्म एंड मास क यूनिकेशन और बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स हैं। मिली जानकारी के अनुसार इग्नू ने जनवरी 2020 सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं जिसके लिए &1 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इग्नू मास्टर डिग्री, बैचलर डिग्री, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला दे रहा है।एमए पत्रकारिता और जनसंचार कोर्स के बारे में यूनिवर्सिटी का कहना है कि ये कोर्स उन उ मीदावारों के लिए फायदेमंद है जो कि प्रिंट मीडिया, रेडियोए टीवी. न्यू मीडिया, विज्ञापन जनसंपर्क मीडिया शोध के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। यही नहीं जो मीडिया क्षेत्र में कार्यरत हैं वे भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं और मास्टर्स डिग्री हासिल कर सकते हैं।
इंग्लिश मीडियम में है अवलेबल

इग्नू की ओर से इस कोर्स के लिए कोई भी ग्रेजुएट आवेदन कर सकता है, फिलहाल ये कोर्स अंग्रेजी माध्यम में है। दो साल के इस कोर्स की फीस 25,000 रुपये है जिसे 12500 रुपये प्रति वर्ष दिया जाना है। यूनिवर्सिटी ने महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर बीबीए प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस & वर्षीय कोर्स को स्टूडेंट्स अधिकतम 6 साल की अवधि में पूरा कर सकते हैंण् यह कोर्स 1&2 क्रेडिट का होगा। बीबीए कोर्स के लिए 12वीं पास योग्यता निर्धारित की गई हैए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो