scriptIIM Udaipur has got 301 out of 305 campus placements | New Record: आईआईएम उदयपुर के 305 में से 301 का हुआ कैंपस प्लेसमेंट | Patrika News

New Record: आईआईएम उदयपुर के 305 में से 301 का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 09:48:34 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

वर्ष 2021-23 के दो वर्षीय एमबीए बैच में छात्रों की संख्या 305 है। जिनमें से 301 छात्र प्लेसमेंट समर्थन हुआ है। अंतिम प्लेसमेंट सीज़न के अंत में आंकड़ों ने औसत सीटीसी में 14 प्रतिशत और मेडियन में 16 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई।

IIM Udaipur
IIM Udaipur

आईआईएम उदयपुर ने आगामी अप्रैल में स्नातक होने वाले अपने प्रमुख दो वर्षीय एमबीए कोर्स के हाल में समाप्त अंतिम प्लेसमेंट के टॉपलाइन आंकड़े साझा किए और इसके प्लेसमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित किए है।
आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी के अनुसार आईआईएम उदयपुर उन चार आईआईएम में से एक है जो इंडियन प्लेसमेंट रिपोर्ट स्टैंडर्ड्स (आईपीआरएस) का पालन करते हैं और पोस्टिंग करेंगे। बाहरी ऑडिट समाप्त होने पर इसकी वेबसाइट पर एक विस्तृत रिपोर्ट है।
वर्ष 2021-23 के दो वर्षीय एमबीए बैच में छात्रों की संख्या 305 है। जिनमें से 301 छात्र प्लेसमेंट समर्थन हुआ है। अंतिम प्लेसमेंट सीज़न के अंत में आंकड़ों ने औसत सीटीसी में 14 प्रतिशत और मेडियन में 16 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दिखाई। उच्चतम सीटीसी 36 लाख रुपए प्रति वर्ष और पूरे बैच का औसत सीटीसी 20.3 लाख प्रति वर्ष रहा।
समर इंटर्नशिप के माध्यम से प्री-प्लेसमेंट ऑफर में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो आईआईएमयू छात्र प्रतिभा की उद्योग द्वारा बढ़ती स्वीकृति का संकेत है, ग्रीष्मकालीन परियोजनाओं और काम पर संबद्ध प्रदर्शन के माध्यम से मूल्यांकन किया गया। यह भारत का इकलौता बी-स्कूल है जहां कंज्यूमर कल्चर लैब है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.