scriptबिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाने का षडयंत्र, जिम्मेदार अफसरों पर सख्त एक्शन हो : राठौड़ | illegal energy charges, Adani Power | Patrika News

बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाने का षडयंत्र, जिम्मेदार अफसरों पर सख्त एक्शन हो : राठौड़

locationजयपुरPublished: Oct 31, 2021 05:45:50 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

Adani Power को कोयला भुगतान मामले में उपनेता प्रतिपक्ष की CM Ashok Gehlot को चिठ्ठी

बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाने का षडयंत्र, जिम्मेदार अफसरों पर सख्त एक्शन हो : राठौड़

बिजली उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाने का षडयंत्र, जिम्मेदार अफसरों पर सख्त एक्शन हो : राठौड़

जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अडानी पॉवर को कोयला भुगतान मामले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस पूरे प्रकरण की वस्तुस्थिति की गहनता से जांच कराने और जिम्मेदारों पर सख्त एक्शन लेने की जरूरत जताई है। राठौड़ का कहना है कि अडानी पावर और डिस्कॉम्स के बीच पावर परचेज एग्रीमेंट है और उसमें शर्तें स्पष्ट हैं, इसके बावजूद कोर्ट में इसे साबित नहीं कर पाए।
सर्वोच्च न्यायालय में उचित पैरवी व तर्क पूर्ण कार्यवाही नहीं की गई। नतीजा, अडानी पावर को 2627 करोड़ रुपए देने पड़े। अब इसमें से 506 करोड़ रुपए नोटिस देकर रोकड़ वापिस मांगी गई है। लेकिन इस राशि का भार 1.52 करोड़ उपभोक्ताओं पर डाला जा चुका है। ऐसे में अब इस भार को उपभोक्ताओं के बिलों से हटाया जाए और बिलों में पुनर्भरण हो।
राठौड़ ने मुख्यमंत्री ने पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि मौजूदा स्थितियों में यह साबित हो रहा है कि डिस्काॅम्स व राजस्थान उर्जा विकास निगम के अधिकारियों की मिलीगत से 4680 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार भी जनता पर डालने का प्रयास था, जो अब सफल नहीं हो पाएगा। इसलिए जनता पर बोझ बढ़ाने के षडयंत्र में शामिल अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो