scriptभारत में अवैध घुसपैठ की समस्या हो रही विकराल | Illegal intrusion problem in India | Patrika News

भारत में अवैध घुसपैठ की समस्या हो रही विकराल

locationजयपुरPublished: Jun 20, 2019 11:03:00 pm

भारत में अवैध घुसपैठ की समस्या हो रही विकराल

pm modi,refugee

भारत में अवैध घुसपैठ की समस्या हो रही विकराल

भारत की छवि दुनिया भर में उदार राष्ट्र की रही है। भारत ने आजादी के बाद से उदारता पूर्वक शरणार्थियों को शरण दी है। चाहे वे पाकिस्तान और बांग्लादेश में निवास करने वाले अल्पसंख्यक हिंदू,सिख हो या तिब्बत से आए शरणार्थी… आने के बाद से भारत में शांतिपूर्वक निवास कर रहे है। हांलाकि भारत की उदारता के चलते अवैध रूप से बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुस्लिमों का आना भी जारी है। जिससे देश पर जनसंख्या का दबाव बढ रहा है। इसे लेकर सियासत भी कम नहीं है। … पेश है एक रिपोर्ट…..
आजादी के बाद भारत में बड़ी संख्या में आए शरणार्थी
पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक विस्थापितों के लिए कई सुविधाएं
धार्मिक प्रताडना से तंग होकर बड़ी संख्या में हर साल आते है विस्थापित
वैध तरीके से पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को सहूलियत
अवैध घुसपैठ बनती जा रही परेशानी का सबब
देश के कई राज्यों में बढ़ा जनसंख्या का दबाव
पश्चिम बंगाल और आसाम अवैध घुसपैठ से सर्वाधिक प्रभावित
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो