script

पुलिस को देख सकपका गया चालक, अवैध शराब से भरी कार गलियों में भगाने लगा, आखिरकार पुलिस ने दबोचा

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2019 10:53:52 pm

Submitted by:

abdul bari

( jaipur crime news ) पुलिस ( jaipur police ) ने मंगलवार को करणी पैलेस रोड़ के पांच्यावाला मे कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब से भरी कार का पुलिस ने आधा किलोमीटर तक पीछाकर 35 कार्टून अवैध देशी शराब ( illegal liquor seized in jaipur ) के साथ आरोपी को गिरफ्तार ( man arrested with illegal liquor ) किया है।

पुलिस को देख सकपका गया चालक, अवैध शराब से भरी कार गलियों में भगाने लगा, आखिरकार पुलिस ने दबोचा

पुलिस को देख सकपका गया चालक, अवैध शराब से भरी कार गलियों में भगाने लगा, आखिरकार पुलिस ने दबोचा

सिंवारमोड़/जयपुर
करणी विहार थाना पुलिस ( jaipur police ) ने मंगलवार को करणी पैलेस रोड़ के पांच्यावाला मे कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब से भरी कार का पुलिस ने आधा किलोमीटर तक पीछाकर 35 कार्टून अवैध देशी शराब ( illegal liquor seized in jaipur ) के साथ आरोपी को गिरफ्तार ( man arrested with illegal liquor ) किया है।
अवैध देशी शराब की धरपकड़ करने हेतु अभियान ( jaipur crime news )

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम विकास कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध देशी शराब की धरपकड़ करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये थे। उक्त अभियान को सफल बनाने में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह, वैशाली नगर सहायक पुलिस आयुक्त रायसिंह बेनीवाल के निर्देशन में करणी विहार थानाधिकारी धर्मराज चौधरी समेत एक विशेष टीम गठित की गई।
नाकाबंदी कर चालक को किया गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ( jaipur news ) को मुखबीर से सूचना मिली कि मीणावाला की ओर से करणी पैलेस रोड़ की तरफ एक कार आ रही है जिसमें शराब भरी हुए है। पुलिस ने पीछा किया तो शराब तस्कर कार को लेकर कॉलोनी की गलीयों में भागने लगा। पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरी कार के साथ चालक को गिरफ्तार लिया।

पुलिस मामले की जांच पड़ता में जुटी

करणी विहार थानाधिकारी धर्मराज चौधरी ने बताया कि करणी पैलेस रोड़ पर अवैध देशी शराब से भरी कार पकड़ी है, कार में अवैध देशी शराब के 35 कार्टून भरे हुए थे। शराब व कार को जब्त कर आरोपी कार चालक करणी पैलेस रोड़ के अभिनंद विहार कॉलोनी निवासी विक्की सांसी उम्र 27 वर्ष, पुत्र धोलाराम सांसी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ता में जुटी हुई है।

ट्रेंडिंग वीडियो