scriptजयपुर में अवैध पार्किंग करने वालों को कौन बचा रहा | illegal parking in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में अवैध पार्किंग करने वालों को कौन बचा रहा

अवैध वसूली करने वालों को बचाने में जुट गए हैं

जयपुरDec 02, 2019 / 12:58 am

अभिषेक व्यास

जयपुर में अवैध पार्किंग करने वालों को कौन बचा रहा

जयपुर में अवैध पार्किंग करने वालों को कौन बचा रहा


जयपुर. परकोटा में पार्किंग शुल्क के नाम पर हो रही अवैध वसूली का खुलासा होने के बाद नगर निगम अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे, बल्कि अवैध वसूली करने वालों को बचाने में जुट गए हैं। जिस बापू बाजार में वाहन चालकों से अवैध तरीके से शुल्क वसूलने का खुलासा राजस्थान पत्रिका ने किया। उसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई करने की बजाय पार्किंग शुल्क वसूलने का पत्र ही जारी कर दिया।
इस संबंध में नगर निगम राजस्व शाखा उपायुक्त की ओर से हवामहल जोन उपायुक्त को पत्र लिखा। इसमें लिखा है कि चौड़ा रास्ता के दोनों ओर और गोछला सिनेमा से बापू बाजार लिंक रोड का नक्शा संबंधित फर्म को उपलब्ध करवा दें, जबकि नगर निगम ने ई-निविदा में बापू बाजार का जिक्र ही नहीं था।
साथ ही निगम की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में १५ पार्किंग स्थलों के नाम थे, लेकिन इनमें बापू बाजार नहीं था। इधर, चार नवम्बर से ठेकेदार बापू बाजार में रोज हजारों रुपए की अवैध वसूली पार्किंग शुल्क के नाम पर कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो