चाचा जिंदा रहता तो मैं चाची से नहीं मिल पाता, प्यार में अंधे भतीजे ने रच दी खौफनाक साजिश
जयपुरPublished: Sep 26, 2022 08:51:23 pm
ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश: चाची से बने अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था चाचा, रास्ते से हटाने के लिए की थी चाचा की हत्या, आरोपी भतीजा गिरफ्तार
जयपुर। कोटपूतली के ग्राम भैंसलाना में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। भतीजे ने चाची से अवैध संबंध बनाकर पहले रिश्ते को कलंकित और जब चाचा रोड़ा अटकाने लगा तो उसकी हत्या कर रिश्ते का भी कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।