दहशत फैलाने के लिए खरीदा अवैध हथियार, पुलिस ने दबोचा
जयपुरPublished: Nov 04, 2023 07:18:34 pm
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत आदर्श नगर में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।


दहशत फैलाने के लिए खरीदा अवैध हथियार, पुलिस ने दबोचा
पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन आग के तहत आदर्श नगर में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करण कुमार (25) पुत्र कालूराम दयानन्दपुरी आदर्श नगर जयपुर का रहने वाला हैं। जोसफ ने बताया कि अवैध हथियार, सक्रिय गैंग सदस्य, हार्डकोर बदमाश, लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा, पुलिस निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी करण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करण कुमार मालवीय नगर जयपुर में साफ सफाई काम करता है। अवैध हथियार उसने दो साल पहले चार से पांच हजार रुपए में खरीदा था। हथियार खरीदकर वह आस-पास के लोगों और अपने दोस्तों में दहशत फैलाने के लिए रखता था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसने हथियार कहां से और किससे खरीदा था। इसके साथ ही पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही हैं।