जयपुरPublished: Oct 15, 2023 09:12:10 am
Kirti Verma
Weather Update : पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से अब राजस्थान में मौसम बदलेगा। प्रदेश में तीन दिन बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।
जयपुर। Rajasthan Weather Update :पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से अब राजस्थान में मौसम बदलेगा। प्रदेश में तीन दिन बारिश की संभावना है। इससे रात व दिन के तापमान में गिरावट संभव है और साथ ही सुबह शाम में गुलाबी सर्दी का जोर भी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इस सिस्टम के असर से गंगानगर, बीकानेर से लगते पंजाब और पाकिस्तान की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। उत्तर भारत में एक के बाद एक तीन सिस्टम एक्टिव होंगे। इससे प्रदेश की ओर बड़ी मात्रा में नमी आ सकती है। इसके कारण राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में राजस्थान के 18 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।