scriptIMD issued new alert, weather forecast, heavy rain alert, monsoon 2023 system will active for 4days | Weather Forecast: तीन से चार दिन सक्रिय रहेगा बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट | Patrika News

Weather Forecast: तीन से चार दिन सक्रिय रहेगा बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2023 08:33:34 am

Submitted by:

Kirti Verma

Weather Forecast: प्रदेश में गुरुवार को चार-पांच जिलों में ही बरसात हुई। बाकी जगह लोग बरसात का इंतजार ही करते रहे। आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण उमस भी बढ़ गई।

monsoon_break_up.png

जयपुर। Weather Forecast: प्रदेश में गुरुवार को चार-पांच जिलों में ही बरसात हुई। बाकी जगह लोग बरसात का इंतजार ही करते रहे। आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण उमस भी बढ़ गई। बादल आए भी मगर बरसे नहीं। हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम अभी तीन-चार दिन और सक्रिय रहेगा। जिसके कारण पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में अच्छी बरसात हो सकती है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.