इन जिलों के लिए अलर्ट जारी:
13 जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में 100 एमएम यानि चार इंच या उससे ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। जयुपर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के 13 जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में 100 एमएम या चार इंच या उससे ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही कहीं-कहीं बिजली भी गिरने की आशंका है। राज्य में लंबे समय बाद ऐसा हुआ है, जुलाई महीने में बारिश का दौर जारी है।
यहां बरसे मेघ:
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश टोंक के बीसलपुर में 172, नासिरदा में 118, टोरडीसागर में 94, देवली में 41, टोडारायसिंह में 37, उदयपुर के सेम डेम में 63, पाली के जैतारण में 112, बनियावास में 76, प्रतापगढ के सुहागपुरा में 138, जाखम डेम में 120, राजसमंद के भीम में 77, अजमेर के श्रीनगर में 85, अजमेर में 41,बांसवाडा के भूंगडा में 71,बारां के चैहटन में 75, सिंदरी में 73, सेंदवा में 68, बाडमेर में 52,बूंदी के हिंडौली में 77,दौसा के रेडिया डेम में 47, जयपुर के सांभर में 50, नरैना में 44, सांगानेर में 34, फुलेरा में 36, झालावाड में 72.6, झालरापाटन में 66, असनावार में 53, जोधपुर के पीपड सिटी में 70,केटा के लाडपुरा में 39, कुचामन में 60, मकराना में 49 एमएम बारिश दर्ज की गई।
बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.68 आर एल मीटर दर्ज:
जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति की लाइफलाइन वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक का सिलसिला जारी है। बीते 24 घण्टे में 1.29 टीएमसी पानी की आवक हुई। रविवार सुबह बांध का जलस्तर 309.68 आर एल मीटर दर्ज किया गया। केचमेंट एरिया में हो रही बारिश से जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई।