जयपुर

Biparjoy Cyclone: कभी भी हो सकती है बिजली गुल, इन हेल्पलाइन नंबर्स को कर लीजिए सेव

Biparjoy Cyclone: बिपरजॉय के प्रभाव (आंधी, तूफान, बारिश) को देखते हुए विद्युत प्रसारण निगम और डिस्कॉम ने कंट्रोल रूम स्थापित कर संबंधित अधिकारी-‘ कर्मचारियों को राउंड-द-क्लॉक अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

जयपुरJun 17, 2023 / 10:14 am

Kirti Verma

Biparjoy Cyclone: बिपरजॉय के प्रभाव (आंधी, तूफान, बारिश) को देखते हुए विद्युत प्रसारण निगम और डिस्कॉम ने कंट्रोल रूम स्थापित कर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को राउंड-द-क्लॉक अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जयपुर डिस्कॉम ने शिकायत दर्ज कराने के लिए टेलीफोन व मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। साथ ही तेज हवा और बारिश के दौरान बिजली लाइन, ट्रांसफार्मर के पास खड़े नहीं रहने के लिए कहा है। जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर. एन. कुमावत ने इस संबंध में निर्देश जारी किए।

प्रसारण निगम
बिजली सप्लाई लाइन, टावर ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति होने पर तत्काल सुधार के लिए सभी 26 वृत्त स्तरों पर तथा जयपुर, अजमेर व जोधपुर के तीन संभागीय स्तर पर 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए है। मुख्यालय स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में तूफानी तबाही की शुरुआत, वीडियो में देखें तूफान का भयानक मंजर, IMD ने जारी किया High Alert




यहां भी कर सकते हैं शिकायत

टोल फ्री नम्बर 8001806507

लैंडलाइन 0141-2203000

1912 नम्बर पर शिकायत भेजें

9414037085 मोबाइल नम्बर मैसेज वा वाट्सऐप के जरिए

Twitter- @JVVNLCCARE

Email – helpdesk@jvvnl. org

बिजली मित्र मोबाइल एप्लीकेशन

यह भी पढ़ें

राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, अगले 4 दिन के लिए मौसम विभाग ने इन 25 जिलों में दिया ALERT


यहां करें शिकायत…..

कंट्रोल रूम — टेलीफोन नम्बर — मोबाइल नम्बर — मोबाइल नम्बर

ब्लॉक प्रथम — 2231770 — 9413390214–9413390064
ब्लॉक द्वितीय– 2571559– 9413390235–9413390065
ब्लॉक तृतीय–2571613–9413390252–9413390066
ब्लॉक चतुर्थ–2612895–9414029406–9413390067
ब्लॉक पांच–2618460–9413390275–9413390068
ब्लॉक छह– 2782565– 9413390287–9413390069
ब्लॉक सात–2232692–9413390305–9413390070

Hindi News / Jaipur / Biparjoy Cyclone: कभी भी हो सकती है बिजली गुल, इन हेल्पलाइन नंबर्स को कर लीजिए सेव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.