Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट है कि पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर से मॉनसून सक्रिय होगा। जिस वजह से 13-14 सितंबर को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश होगी।
Weather Update : राजस्थान के मौसम में काफी उतार चढ़ाव है। मौसम लगातार करवट ले रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से सूबे के कई जिलों में 13-14 सितंबर को भारी बारिश होगी। राजस्थान में मानसून में अब तक सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा बरसात दर्ज की जा चुकी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के जैसलमेर, कोटा से गुजर रहीं है। जिस वजह से 11 सितम्बर और 12 सितम्बर को राजस्थान के 20 जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। ऐसी संभावना है कि तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली के भी गिरने की आशंका है।
एक बार पुनः सक्रिय होगा मानसूनमौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, 13-14 सितंबर से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में एक बार पुनः मानसून सक्रिय होगा। इन जिलों में यहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में अब तक 4 फीसदी अधिक बारिशराजस्थान में मानसून के आंकड़ों को अगर देखें तो अब तक सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन में 1 जून से 9 सितम्बर तक औसत बारिश 405.7 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल बारिश 423.7 M.M. हो चुकी है।