Weather Update : राजस्थान में मानसून का असर, पूर्वी राजस्थान में कम, पश्चिमी में ज्यादा बारिश
जयपुरPublished: Oct 01, 2023 01:01:08 pm
Weather forecast : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 30 सितंबर को कहा कि चार महीने का मानसून सीजन भारत में "सामान्य" वर्षा के साथ समाप्त हो गया है। दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 94 प्रतिशत से 106 प्रतिशत के बीच वर्षा को सामान्य माना जाता है।


Weather forecast : IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि अल नीनो के प्रभाव का मुकाबला करने वाले सकारात्मक कारकों के साथ, 2023 का मानसून 94.4 प्रतिशत संचयी वर्षा के साथ समाप्त हुआ
Weather forecast : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD ने 30 सितंबर को कहा कि चार महीने का मानसून सीजन भारत में "सामान्य" वर्षा के साथ समाप्त हो गया है। दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 94 प्रतिशत से 106 प्रतिशत के बीच वर्षा को सामान्य माना जाता है।