जयपुरPublished: Aug 27, 2023 09:21:25 am
Kirti Verma
Monsoon Update: राजस्थान में अच्छी बारिश का दौर एक बार फिर थम गया है। इस साल अगस्त महीने पूर्वानुमान से भी ज्यादा सूखा बीता है। बरसात के आंकड़ों के अनुसार 86 साल बाद अगस्त माह में प्रदेश में इतनी कम बरसात हुई है।
जयपुर। Monsoon Update: राजस्थान में अच्छी बारिश का दौर एक बार फिर थम गया है। इस साल अगस्त महीने पूर्वानुमान से भी ज्यादा सूखा बीता है। बरसात के आंकड़ों के अनुसार 86 साल बाद अगस्त माह में प्रदेश में इतनी कम बरसात हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने का सबसे कम बरसात का रेकॉर्ड वर्ष 1937 का है। उस वर्ष में केवल 27.4 मिमी बरसात हुई थी। 86 वर्ष में केवल दो साल ऐसे रहे, जिसमें अगस्त में 50 मिमी से कम बारिश हुई। मानसून पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है।