जयपुर

गंगा में विसर्जित किए अस्थि कलश

लॉकडाउन के दौरान दिवंगत हुए लोगों की अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार रवाना किया गया।

जयपुरMay 24, 2020 / 01:11 pm

Rajkumar Sharma

हरिद्वार में 20 लावारिस मृतकों की अस्थियों का विसर्जन करते समाजसेवी नीरज तम्बोलिया और अमरवीर सिंह शंटी।

जयपुर. मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने क्षेत्र के करीब 35 परिवारों के दिवंगतों की अस्थियों को विसर्जन के लिए नि:शुल्क बसों से हरिद्वार के लिए रवाना किया, जो कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन के चलते अपने दिवंगतों का अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए थे।
किशनपोल क्षेत्र के पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता अस्थि विसर्जन के लिए रविवार शाम साढ़े पांच बजे अजमेरी गेट के पास से हरिद्वार के लिए नि:शुल्क बसों को रवाना करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पूर्व सांगानेर भाजपा की ओर से 27 परिवारों के 35 लोगों को नि:शुल्क बस के जरिए अग्रवाल फार्म, मानसरोवर स्थित पार्क से हरिद्वार के लिए रवाना किया गया। वहीं, प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी यह पहल शुरू हो चुकी है।
कोरोना के चलते जान गंवाने वाले लोगों का उनके धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार व मुस्लिम रीति से दफनाने वाले विष्णु गुर्जर का सम्मान किया गया। पूर्व उपमहापौर मनोज भारद्वाज, समाजसेवी राजेंद्र खटाना, अर्जुन गुर्जर व राम किशन सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Hindi News / Jaipur / गंगा में विसर्जित किए अस्थि कलश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.