scriptलॉकडाउन बढ़़ेगा या नहीं, फैसले के लिए आज का दिन अहम | important decision on lockdown today | Patrika News

लॉकडाउन बढ़़ेगा या नहीं, फैसले के लिए आज का दिन अहम

locationजयपुरPublished: Apr 11, 2020 12:20:20 am

Submitted by:

anoop singh

मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
 

लॉकडाउन बढ़़ेगा या नहीं, फैसले के लिए आज का दिन अहम

लॉकडाउन बढ़़ेगा या नहीं, फैसले के लिए आज का दिन अहम

नई दिल्ली. लॉकडाउन को लेकर लोगों के बीच अंतिम समय तक असमंजस की स्थिति है। सरकार मंगलवार की रात को इसकी मियाद खत्म होने से पहले शनिवार को ही इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने की तैयारी में है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी करेंगे।
केंद्र सरकार ने पिछले दिनों तय किया था कि अगले चरण में लॉकडाउन को मरीजों की तादाद के अनुसार क्षेत्रीय स्तर पर इसे लागू किया जाए। जिस तरह लगातार नए मामलों और मृतकों की संख्या बढ़ रही है, संभव है कि लॉक डाउन की शर्तों में थोड़े बदलाव के साथ इसे राष्ट्रीय स्तर पर जारी रखा जाए। उद्योग जगत को हो रही समस्या को देखते हुए सीमित स्तर पर उन्हें संचालन की छूट दी जा सकती है।
वहीं प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने कोरोना पर गठित केंद्र सरकार के 11 एम्पावर्ड समूहों के साथ विस्तृत बैठक भी की। इसमें विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट दी।
प्रधानमंत्री मोदी को इन मुद्दों पर ज्यादा चिंता
गरीबों की मदद पहुंचाने के लिए उनके पहचान संबंधी सही ब्योरे उपलब्ध हों
आरोग्य ऐप डाउनलोड हुए, लेकिन लोग उपयोग भी करें, तकनीक का उपयोग बढ़े
मजदूरों और किसानों को हो रही समस्याओं का ठोस उपाय निकले।
जरूरी सामान की
आपूर्ति की ठोस व्यवस्था हो, कालाबाजारी रुके
अगले कुछ हफ्ते महत्त्वपूर्ण: हर्षवर्धन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक से एक दिन पहले शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। हर्ष वर्धन ने बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिहाज से अगले कुछ हफ्ते बहुत अहम हैं। इस दौरान सभी को मिल कर इसे सीमित करना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो