Cyber Financial Fraud: साइबर फ्रॉड का शिकार होने से पहले ही नोट कर लें यह जरूरी नंबर
जयपुरPublished: Mar 12, 2023 01:15:21 pm
समय का अत्यधिक महत्व है। घटना होने के साथ ही जितनी जल्दी उसकी रिपोर्टिंग होगी, पैसे वापस मिलने के चांस उतने ही अधिक रहेंगे।
जयपुर. साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार लोग स्कैमर के खातों में जाने वाले पैसे को ब्लॉक करने के लिए 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीडीटीआई) के डायरेक्टर डॉ अमनदीप कपूर ने कहा कि पीड़ितों को तुरंत हेल्पलाइन डायल करना चाहिए ताकि अवैध पेमेंट को रोका जा सके।