scriptIn-charge Randhawa's statement regarding winning faces | पार्टी छोड़ने का मन बना रहे नेताओं को रंधावा की नसीहत, कहा- ऐसे लोगों का भी हो रहा सर्वे | Patrika News

पार्टी छोड़ने का मन बना रहे नेताओं को रंधावा की नसीहत, कहा- ऐसे लोगों का भी हो रहा सर्वे

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2023 09:23:08 pm

Submitted by:

firoz shaifi

-कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, सर्वे कभी किसी को बात कर नहीं होते

77786.jpg

जयपुर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस की ओर से कराए गए सर्वे में दावेदारों की स्थिति को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जिताऊ चेहरे को ही पार्टी टिकट देगी। चाहे वो दावेदार हमारे संपर्क में है या नहीं, रंधावा ने सोमवार को कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि सर्वे में उनका नाम नहीं हैं, ऐसे नेताओं मैं दिमाद की कमी है, चूंकि सर्वे कभी किसी को बताकर नहीं किया जाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.