अभी तो पूरा महीना बाकी
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो जब भी गर्मी का रेकाॅर्ड टूटता है, तो उस महीने के अंतिम सप्ताह में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। लेकिन इस बार एक मई को ही आठ जिलों में गर्मी का रेकाॅर्ड टूटना इस बात को दर्शाता है कि महीने के बाकी दिनों में और तेज गर्मी पड़ेगी। ऐसे में तापमान कई डिग्री ज्यादा होगा। जहां तापमान 46 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है, वहां 50 डिग्री के आसपास भी पहुंच सकता है। बड़ी बात तो यह है कि इस बार मई के दौरान औसत बारिश का आंकड़ा बीते कई साल से कम रहेगा। ऐसे में जब बारिश कम होती है तो गर्मी का असर वैसे भी ज्यादा रहता है।
रात भी रहेगी गर्म
मौसम विभाग का कहना है कि जब दिन के समय गर्मी ज्यादा पड़ेगी तो उसका असर रात तक दिखाई देगा। ऐसे में मई की दौरान रात को भी तापमान उछाल मारेगा। आपको बतादें कि कुछ जिलों का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा चल रहा है और मई के दौरान यह 34 से 35 डिग्री तक पहुंच सकता है। सोमवार ( 2 मई) को न्यूनतम तापमान 32 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। फदौली में अधिकमत तापमान 46.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया। बतादें कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 9.1 डिग्री ज्यादा रहा है। इसी प्रकार बांसवाड़ा में न्यूनतम तापमान 30.5, अंता-बारां में 30.5, नागौर में 31.0, बीकानेर में 31.3, सीकर में 30.0 और अजमेर में 30.5 डिग्री दर्ज किया गया है।
मई के दौरान देश की स्थिति
मौसम विभाग की माने तो मई के दौरान पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर-पूर्व भारत के उत्तरी भागों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना जताई जा रही है।
देश में सामान्य से अधिक बारिश
मौसम विज्ञान विभाग की माने तो मई के दौरान देशभर में औसत बारिश सामान्य से अधिक होगी। उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों से साथ-साथ सुदूर पूर्वी दक्षिण प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में टूटा एक मई को रेकाॅर्ड
जिला--------एक मई को तापमान--------टूटा रेकाॅर्ड
बाड़मेर------46.8-------------------पिछले साल से ज्यादा गर्मी
अजमेर------44.0-------------------पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा गर्मी
जयपुर------43.8-------------------पिछले साल से ज्यादा गर्मी
जैसलमेर----46.5-------------------पिछले दो साल में सबसे ज्यादा गर्मी
जोधपुर-----44.4-------------------पिछले साल से ज्यादा गर्मी
कोटा------45.0-------------------पिछले साल से ज्यादा गर्मी
उदयपुर----43.4-------------------पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा गर्मी