script17 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का हुआ लोकार्पण | Inauguration of buildings of 17 medical institutions | Patrika News

17 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का हुआ लोकार्पण

locationजयपुरPublished: Jul 30, 2021 07:59:09 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

– चिकित्सकीय ढांचा मजबूत बनाने में जुटा विभाग चिकित्सा सुविधा का लाभ

Inauguration of buildings of 17 medical institutions

Inauguration of buildings of 17 medical institutions

Jaipur कोरोना की तीसरी लहर से पहले व्यापक स्तर पर चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे का मजबूत करने में चिकित्सा महकमा जुटा है। इसी कड़ी में 12 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से 9 चिकित्सा संस्थान भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास और 22 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 17 चिकित्सा संस्थान भवनों का लोकार्पण शुक्रवार को किया गया। लोकार्पण करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि शिलान्यास होने वाले चिकित्सा संस्थानों में 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 2 उप स्वास्थ्य केन्द्र और राजकीय जनाना चिकित्सालय, अजमेर में कॉम्प्रहेन्सिव लैक्टेशन मैनेजमेंट सेंटर का शिलान्यास शामिल है। वहीं 17 चिकित्सा संस्थानों नवनिर्मित भवनों में 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 2 उप स्वास्थ्य केन्द्र, 1 एसएनसीयू का निर्माण, जिला अस्पताल अलवर में ऑपरेशन थियेटर का विस्तार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयनगर में 100 बैडेड वार्ड का निर्माण और राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में एनबीएसयू से एसएनसीयू में अपग्रेडेशन का काम किया गया है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में चिकित्सा सचिव सिद्रधार्थ महाजन, विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधिगण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक सुधीर कुमार, जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक गोविंद पारीक ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो