राजधानी जयपुर के भवानी निकेतन परिसर में आज से सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से नए दृष्टिकोण वाले शिविर का आगाज हुआ। शिविर को लेकर शहरवासियों का शानदार उत्साह देखने को मिला। सुबह जल्दी ही शिविर में लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शिविर में लोगों को जीवन को शक्तिशाली बनाने, स्वास्थ्य, संकल्प और विवेक पैदा करने वाले तरीके बताए गए। लोगों ने व्यायाम के साथ ही मेडिटेशन भी किया। इस दौरान म्यूजिक की बीट्स पर प्रशिक्षार्णी ताल से ताल मिलाते नजर आए।
राजधानी जयपुर के भवानी निकेतन परिसर में आज से सन टू ह्यूमन फाउंडेशन की ओर से नए दृष्टिकोण वाले शिविर का आगाज हुआ। शिविर को लेकर शहरवासियों का शानदार उत्साह देखने को मिला। सुबह जल्दी ही शिविर में लोगों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शिविर में लोगों को जीवन को शक्तिशाली बनाने, स्वास्थ्य, संकल्प और विवेक पैदा करने वाले तरीके बताए गए। लोगों ने व्यायाम के साथ ही मेडिटेशन भी किया। इस दौरान म्यूजिक की बीट्स पर प्रशिक्षार्णी ताल से ताल मिलाते नजर आए।