भारतीय जीवन बीमा निगम के नए भवन का उद्घाटन
सौर ऊर्जा का पैनल लगाया

जयपुर. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रताप नगर, सांगानेर स्थित नवनिर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार को निगम के चेयरमैन एम.आर. कुमार ने केंद्रीय कार्यालय मुंबई से वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर निगम के चारों प्रबंधक निदेशक पीसी सुशील कुमार, विपिन आनंद, एमके गुप्ता, राजकुमार मुंबई से और अनूप कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक, दिनेश कुमार भगत अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक, कमल कुमार रीजनल मैनेजर मार्केटिंग उत्तरी क्षेत्र कार्यालय नई दिल्ली से जुड़े हुए थे। चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुरूप इसमें नवीनीकरण ऊर्जा के लिए सौर ऊर्जा का पैनल लगाया गया है वह जल संरक्षण के लिए जल प्रबंधन का इंतजाम भी किया गया है। कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम, जयपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक जीपी मीणा, जयपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक शोभाराम मीणा वह जयपुर मंडल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। यहां एलआईसी से जुड़ी सभी गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज