scriptआयकर अलर्ट : 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न | Income Tax Alert : Now Must Watch AIS and 26AS, Before Filing ITR | Patrika News

आयकर अलर्ट : 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न

locationजयपुरPublished: Dec 06, 2021 11:45:16 am

Submitted by:

Swatantra Jain

इनकम टैक्स विभाग ने जानकारी दी है कि 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है। विभाग ने बताया कि सबसे अधिक 58 प्रतिशत रिटर्न आईटीआर-1 फाइल किए गए हैं। विभाग ने चेताया है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के पहले AIS और 26AS को देख लें।

itr_filing.jpg

जयपुर। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रविवार को कहा है कि फिस्कल ईयर 2020-21 के लिए अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है। इसके अलावा जिन लोगों ने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं किया है उन्हें मिनिस्ट्री ने जल्द से जल्द रिटर्न फाइल करने की सलाह दी है। वित्त मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हर दिन फाइल किए जाने वाले आयकर रिटर्न की संख्या अब 4 लाख से अधिक हो गई है और 31 दिसंबर की डेडलाइन नजदीक आने के साथ इसमें और तेजी आ रही है।
बता दें , इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ई-मेल और एसएमएस भेजने के अलावा मीडिया अभियानों के जरिए टैक्सपेयर्स को अपना इनकम टैक्स रिटर्न समय पर फाइल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। डिपार्टमेंट ने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं करने वाले टैक्सपेयर्स से अंतिम समय की आपाधापी से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना ITR फाइल करने की अपील की है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि सभी टैक्सपेयर्स अपने फॉर्म 26AS और एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (यानी Annual Information Statement – AIS – वार्षिक सूचना ब्योरे ) को इनकम टैक्स के नए ई-फाइलिंग (e-filling) पोर्टल के जरिए देखें। ताकि उन्हें पता चल सकेगा कि स्रोत पर TDS की कटौती और टैक्स पेमेंट सही है या नहीं। बयान के मुताबिक असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए अब तक 3.03 करोड़ ITRs फाइल किए जा चुके हैं। इसमें 58.98 फीसदी ITR1 (1.78 करोड़), 8 फीसदी ITR2 (24.42 लाख), 8.7 फीसदी ITR3 (26.58 लाख) हैं। 23.12 फीसदी ITR4 (70.07 लाख) हैं। इसके अलावा 2.14 लाख ITR5 हैं। वहीं 0.91 लाख यानी 91,000 ITR6 और 15,0000 ITR7 फाइल किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो